Rewari News : HEMSA ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग कार्यालय के बाहर सांकेतिक भूख हड़ताल की

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी, 20 जुलाई : सरकार की रीढ़ कहलाने वाला शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी शिक्षा मंत्री व शिक्षा सदन की अनदेखी के चलते हमेशा अपनी मांगों व हकों के लिए सडक़ों पर रहता है। सरकार की हठधर्मिता व तानाशाही के कारण कर्मियों को भूख हड़ताल जैसा कदम उठाना पड़ा, लेकिन गूंगी-बहरी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर कर्मियों ने जिला शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी के कार्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कर रोष प्रकट किया। सांकेतिक भूख हड़ताल का नेतृत्व जिला प्रधान ब्रह्म प्रकाश द्वारा किया गया। राज्य कमेटी सदस्य सदाराम, सचिव सुरेंद्र सिंह व वरिष्ठ उपप्रधान विजेंदर रंगा ने बोलते हुए कहा कि सरकार ने सभी विभागों के मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के कैडर पर हमला बोलते हुए स्टाफिंग पॉलिसी बना दी है। स्टाफिंग पॉलिसी में कहा गया कि मिनिस्ट्रीयल स्टाफ साल के 365 दिनों में केवल 236 दिनों में 1888 कार्य करता है। एक लिपिक के लिए प्रतिदिन 100 से 150 पत्र डायरी डिस्पैच का पैमाना तय किया गया हैं। इसी प्रकार टाईपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए प्रतिदिन 25 पृष्ठ टाईप का वर्कलोड निर्धारित किया है। 2 अस्सिटेंट की पोस्ट पर एक क्र्लक की पोस्ट दी गई है। इससे आने वाले समय में चतुर्थ श्रेणी सहित लिपिक से लेकर सुप्रीडेंट तक के पद समाप्त होंगे। सरकार धीरे-धीरे पेपरलैस के नाम पर मानवविहीन दफ्तरों की स्थापना की ओर बढ़ रही है। वर्कलोड अनुसार नए पद सृजित करने की बजाए विभागों के आकार को सिकोड़ा जा रहा है। पिछले सात सालों में सीनियरटी लिस्ट को अपडेट नहीं किया गया। ऑनलाईन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी जबरन लिपिकों पर थौंपकर परेशान किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री द्वारा दो साल से बात ना करने व मानी हुई मांगों का हल ना करने के विरोध में शिक्षा विभाग फील्ड कर्मी 21 अगस्त को शिक्षा मंत्री के गृह जिला यमुनानगर में हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। 



सातवें वेतन आयोग में लिपिक का वेतन पै-मैट्रिक्स लेवल-6 में 35400, अस्सिटेंट का लेवल-7 में 44900, डिप्टी सुप्रीडेंट का लेवल-8 में 47600, सुप्रीडेंट का लेवल-10 में 56100, ऑनलाईन ट्रांसफर दूर स्थानांतरित का समायोजन, पुरानी पेंशन, पोस्ट कैप्ट ना करने, वरिष्ठता सूची अपडेट, विकलांग कर्मियों सहित सभी पदोन्नतियां, एसीपी का निपटान, एसईटीसी के स्थान पर विभागीय रिफेशर कोर्स, वर्कलोड अनुसार नए पद व सेवानियम आदि प्रमुख मांगे है। विजय अधीक्षक ने सभी हड़ताली कर्मचारियों को माला पहनाकर हड़ताल पर बैठाया।



इसी क्रम में महावीर यादव प्रधान हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ रेवाड़ी ने सभी हड़ताली कर्मचारियों को जूस पिलाकर उठाया तथा समर्थन देने के लिए सेवानिवृत्त अधीक्षक विजयपाल यादव डाइट हुसैनपुर, सजय भटसाना उपप्रधान सर्व कर्मचारी संघ रेवाड़ी, पवन यादव प्रधान सिंचाई विभाग रेवाड़ी पहुंचे और अपनी यूनियन की तरफ से समर्थन दिया। इस अवसर पर सुरेश,राजेश, परवीन, इंद्र प्रकाश, इंद्रजीत, सज्जन बागड़ी, अंकित सुनील, अजय आदि उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें