Rewari News : MSP के लिए कमेटी बदनीयत से बनाई इसलिए बहिष्कार करते हैं : चढुनी



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सरकार द्वारा मुश्तरका मालकान ओर जुमला मालकान जमीन जिनकी रजिस्टरियां हो चुकी हैं लेकिन रेवन्यू रिकार्ड में शामलात हैं उन्हे सरकार अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही हैं इसके विरोध और किसानों को इसकी जानकारी देने के लिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी बुधवार को नई अनाज मंडी रेवाड़ी पहुंचे। रेवाड़ी पहुंचने पर किसान नेता गुरनाम सिंह का फूल माला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर गुरनाम सिंह ने कहा कि मुस्तरका मालकान ग्रामीण क्षेत्र में वह जमीन होती है जिस पर हमारे घर, गितवाड़, बणी, बाडा़, बलाई आदि बने हुए होते हैं यह जमीन वैसे तो शामलात की होती है लेकिन अब प्रदेश सरकार एक नया सिस्टम चला रही है और तेजी से मुस्तरका मालकान जमीन की रजिस्ट्रीयां कर उन पर कब्जा जमा रही है इस तरह की जमीन हर जिले में होती है कहीं कम तो किसी में ज्यादा होती है। 



मीडिया से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि हर जिले के गांव में मुश्तरका मालकान, जुमला मालकान और पट्टी की जमीन होती है जो किसानों के हिस्से की जमीन होती है लेकिन इस जमीन को सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आड़ लेकर रजिस्ट्रीयां करवा रही है आने वाले समय में सरकार इस जमीन को बड़ी-बड़ी कंपनियों को लीज पर देगी वे कंपनियां ही इस जमीन पर खेती करेंगी कंपनी के सामने छोटा किसान खेती नहीं कर पाएगा और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा मिलेगा इसलिए सरकार की यह पॉलिसी गलत है। एमएसपी पर कमेटी बनाने और सरकार द्वारा संयुक्त मोर्चा से नाम मांगे जाने के सवाल पर गुरनाम सिंह ने कहा कि एमएसपी के लिए बनाई गई कमेटी एक ड्रामा है।



क्योंकि इसमें 34 सदस्य सरकार ने पहले ही तय कर दिए और 3 सदस्य एसकेएम से मांगे हैं इसके अलावा 5 किसान मांगे हैं जो किसान इस कमेटी में लिए गए हैं वे पहले से ही कृषि कानून के पक्ष में रहे हैं। इसलिए एमएसपी कमेटी सरकार द्वारा बद नियत से बनाई गई है और भारतीय किसान यूनियन इसका बहिष्कार करती है। गुरनाम सिंह चढुनी ने हिसार की घटना की निंदा की ओर इसके लिए सरकार और प्रशासन को दोषी ठहराया है। प्रदेश में कई जगहों पर दो वर्ष पहले अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई बाजरे और कपास की फसल की बीमा क्लेम राशि अभी तक नहीं मिलने के सवाल पर गुरनाम सिंह ने कहा कि यहां अंधा कानून है सरकार और बीमा कंपनीयो की मिली भगत है और दोनों एक दूसरे के पूरक है। 



इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह, उपप्रधान इश्वर महलावत, डॉ रोहतास रोझूवास, महिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना, युवा प्रधान सवाचंद नम्बरदार, आईटी सेल प्रधान भूपेंद्र सिंह राठी, जाटूसाना ब्लाक प्रधान राकेश ढोकिया, बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुर्जर, वेदप्रकाश हवलदार और दिनेश राजेंद्र ठेकेदार व रामअवतार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें