रेवाड़ी, 10 जुलाई (राजेश शर्मा): रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन का रविवार को शहर के एक निजी रेस्त्रां में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के प्रधान हरीश मेहन्दीरता तथा मनीष अरोड़ा ने बतौर सचिव शपथ ग्रहण की। हरीश मेहन्दीरता ने अपने कार्यकारिणी में ज्योति अदलखा को उपप्रधान, नेहा शर्मा को उपसचिव, अतुल बत्रा को कोषाध्यक्ष अरुण को क्लब ट्रेनर, दलिप कुमार को सार्जन एट आर्म, अनुराधा सैनी को डायरेक्टर क्लब सर्विस, नरेन्द्र गुगनानी को डायरेक्टर वोकेशनल सर्विस, एडवोकेट सचिन मलिक को डायेक्टर कम्यूनिटी सर्विस, सुरेन्द्र राव को डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस, डा. नवीन अदलखा को मीडिया प्रभारी, रूचि चौहान, महेन्द्र छाबड़ा, हरीश अरोड़ा, अनिल यादव, डा. पवन गुप्ता, सुषमा गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने पूर्व प्रधान जेपी चौहान तथा ज्योति अदलखा के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। जेपी चौहान के द्वारा क्लब के विभिन्न सदस्यों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नये मैम्बर के तौर पर प्रिंसिपल प्रिती लांबा, नरेश सलूजा, देवेन्द्र राजपाल, रोजी मेहन्दीरता, अनुकूल शर्मा को क्लब की पिन लगाकर सदस्यता प्रदान की गई।
नवनियुक्त प्रधान हरीश मेहन्दीरता ने कहा कि इस साल क्लब की तरफ से 1500 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा विभिन्न प्रकार के मेडिकल कैंप लगाने पर विचार किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर कृत्रिम अंग लगाने के लिए हिसार से टीम रेवाड़ी बुलाई जाएगी। मंच संचालन अरुण गुप्ता ने सफलतापूर्वक किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें