ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : विश्व हिन्दू परिषद जिला रेवाडी की मासिक बैठक शिव मन्दिर नई अनाज मंडी रेवाडी में जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई। भिवानी विभाग मंत्री श्रीमान सुरेंद्र सिंह बैठक में मुख्य वक़्ता के रूप से उपस्थित रहे। श्रीमान सुरेन्द्र सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा व संग़ठन विस्तार की योजना के बारे में विस्तार से बताया जिसमे मुख्य बिन्दु, 1 अगस्त को मेवात (ब्रजमण्डल) जलाभिषेक यात्रा रहा जिसमे पूरे हरियाणा प्रान्त के कार्यकर्ता, समाज के लोग व अन्य जन मानस इस यात्रा में शामिल हो, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की है। ब्रजमण्डल (मेवात) जलाभिषेक यात्रा मुख्य रूप से हरियाणा के सभी जिला केंद्रों से सुरु होकर मेवात में सर्वप्रथम नलहड़ महादेव मन्दिर पर प्रातः 10 बजे पहुंचेगी व उसके बाद मनसा माता मंदिर नूह से होते हुए झिर मन्दिर फिरोजपुर झिरका से होते हुए श्रृंगार मन्दिर पुन्हाना में यात्रा का समापन होगा। विहिप के आगामी कार्यक्रम 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस कार्यक्रम व कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया जाएगा व विहिप द्वारा आगामी 6 मास के दिसंबर माह तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया।
जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि ब्रजमण्डल (मेवात) में महाभारतकालीन शिव मन्दिर है जहाँ स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने भगवान शिव की आराधना करने के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी इसलिए हिन्दुओ का इस मन्दिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का बहूत महत्व है व यहां जलाभिषेक करने से मनोकामना व इच्छापूर्ण होती है वही पुनाहना में जहाँ श्रृंगार मन्दिर है उसी स्थान पर गोपियों द्वारा भगवान श्री कृष्णा का श्रृंगार किया गया था व भगवान श्री कृष्ण को पुनः आने के लिए गोपियों द्वारा आग्रह भी किया गया था इसी कारण इस स्थान का नाम पुन्हाना पड़ा। झिर मन्दिर भी महाभारतकालीन मन्दिर है जहाँ स्वयं पांडवों द्वारा भगवान शिव झिर बाबा की आराधना व पांडवो ने यहां कुछ दिन भी बिताए थे। नूह में मनसा माता मन्दिर है जहाँ पांडवो की कुल देवी स्थापित है यहां पांडव अपनी कुल देवी की पूजा अर्चना करने व कुल देवी का आशीवार्द लेने आये थे। यादव ने ब्रजमण्डल (मेवात) की चार धाम तीर्थ यात्रा के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कार्यकर्ता समाज के अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करे ताकि इस यात्रा में भारी संख्या में समाज के लोगो की सहभागिता हो सके। श्रीमान यादव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा को लेकर सुझाव मांगे ताकि यात्रा को सुगम, व्यस्थित व सफल किया जा सके। वही जिला सहमंत्री संजय गुप्ता, धींगड़ा, पवन व अन्य कार्यकर्ताओं ने यात्रा के संचालन को लेकर परिस्थिति अनुकूल व्वयस्था के लिए अच्छे सुझाव प्रस्तुत किये।
बैठक के अंत मे जिलाध्यक्ष श्रीमान राधेश्याम मित्तल ने कुछ दायित्वों की घोषणा की जिसमे नरेश जी सैनी जिला कोषाध्यक्ष थे उनका दायित्व परिवर्तन कर जिला गऊ सेवा गौ संवर्धन प्रमुख तय किया गया वही जितेन CA जिला कोषाध्यक्ष का कार्य देखेंगे, पवन किराड़ कुंड खंड उपाध्यक्ष, रोहतास कुंड खंड संपर्क अधिकारी, कृष्ण कुंड प्रखंड सत्संग प्रमुख, अमित कुंड खंड बजरंगदल सह संयोजक, बलबीर रेवाडी नगर वार्ड 7 के मंत्री और शेखर बजरंगदल वार्ड संयोजक का कार्य देखेंगे। बैठक में प्रान्त अधिकारी डॉक्टर लष्मीनारायन शर्मा प्रान्त सामाजिक समरस्ता प्रमुख, उपासना गुप्ता प्रान्त महिला गो रक्षा प्रमुख, नरेन्द्र जोशी भिवानी विभाग धर्म प्रचार प्रमुख, रामप्रसाद यादव विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख, सुमित शर्मा बजरंगदल जिला सह सयोंजक, लालसिंह यादव, शेखर शर्मा, रूपेश जैनाबाद, रामेहर यादव, नंदलाल ढींगरा, भागमल यादव, परमेश यादव, राजेन्द्र यादव कुण्ड, मनोज वशिष्ट, होशियार सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें