उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर, अलवर सहित रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर सोमवार 18 जुलाई से 23 जुलाई तक "मनाएं जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव"के अंतर्गत "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन "जयपुर कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेंद्र ने फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ हिना अरोड़ा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी की उपस्थिति में किया गया। जानकारी देते हुए रेवाड़ी स्टेशन सुरक्षा अधिकारी (आरपीएफ) अवतार सिंह तूर ने बताया कि"आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम में "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन "कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को रेवाड़ी जंक्शन पर जयपुर में आयोजित किये गए
कार्यक्रम को लाईव वीसी के माध्यम से रेवाड़ी में कार्यक्रम को कोर्डिनेटर डॉ.केशव गुप्ता के दिशानिर्देशन में मनाया गया। उन्होंने जयपुर से संचालित कार्यक्रम के बारे में बताया कि आजादी के 75साल पूरे होने पर रेलवे की उपलब्धि के बारे में बताया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं कुतुबपुर निवासी विद्यादेवी (93) व शाहबाजपुर खालसा निवासी धर्मो देवी (80) को रेलवे विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया। अवतार सिंह तूर ने बताया कि जयपुर के साथ-साथ अलवर व रेवाड़ी स्टेशनों पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार जनों को सम्मानित कर उनके अनुभवों को साझा करना, रेलवे स्टेशनों के परिसर एवं रेलवे कॉलोनी में वृक्षारोपण, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय स्कूलों में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देना, रेलवे स्टेशनों पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, हर घर तिरंगा का संदेश देना, देश भक्ति गानों का स्टेशनों पर बजाया जाना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमे अधिक से अधिक जनभागीदारी का श्रम भी किया जायेगा। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे विभाग के साथ साथ आरपीएफ भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे सीएमओ डॉ. केशव गुप्ता, जयपुर एपीओटी अमृतलाल, एएससी अवतार सिंह तूर, स्टेशन अधीक्षक सतपाल सिंह, उपाधीक्षक वाणिज्य दीपक यादव, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार सांगवान, एडीएसटीई रमेश मीणा, ऐईई/टीआरडी अंतिम तायल सहित आरपीएफ व रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सम्मानित किए गए स्वाधीनता संग्राम के आश्रितों के साथ सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें