ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोसली स्थित शहीद धर्मपाल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुड्डी में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोसली शहीद धर्मपाल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुड्डी में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशा भगाओ, जीवन बचाओ अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाल लोगों को तंबाकू सेवन, धूम्रपान एवं मद्यपान के नुकसान बताते हुए इन बुराइयों को त्यागने का संदेश दिया।
बाल कल्याण परिषद की कार्यक्रम अधिकारी पिकी दलाल और प्राचार्या राजेश रानी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पहले हमें खुद नशा मुक्त रहना है। इसके बाद परिवार के लोगों को नशा मुक्त रखकर अपने नशा मुक्त आचरण से आसपास के लोगों को संदेश देना है, तभी हमारा क्षेत्र नशा मुक्त होगा। नशा मुक्त रहने से हम अनेक बीमारियों से दूर रह सकते हैं, इसके अतिरिक्त नशा करने से आर्थिक हानि भी होती है।
इसके अतिरिक्त नशा करने से आर्थिक हानि भी होती है। नशा किसी भी प्रकार का हो, व्यक्तित्व का विनाश, निर्धनता में वृद्धि और मृत्यु के द्वार खोलता है। उन्होंने विद्यार्थियों और उपस्थित स्टाफ सदस्यों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र के प्रबंधक महेश यादव, मनोवैज्ञानिक संदीप सहित विद्यालय के शिक्षक और नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें