ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भाकियू चढूनी की बाजरा कपास आदि फसलों के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान को लेकर जिला प्रशासन व बीमा कंपनी के साथ बैठक हुई।
भाकियू चढूनी जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि बाजरा कपास आदि फसलों के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान को लेकर जिला प्रशासन व संबंधित बीमा कंपनी के साथ बैठक में लंबी बातचीत और किसान यूनियन व जिला प्रशासन ने किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान में हो रही अनियमितता पर बीमा कंपनी के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने कंपनी अधिकारियों को दो टूक शब्दों में जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा बोले अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा बीमा कंपनी को अल्टीमेटम दिया गया है दिए गए समय में अगर भुगतान नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जाएगा। और जिला महिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना ने कहा कि अभी सरकार द्वारा मुश्तका जमीन जिस पर हमारे घर गितवाड़ बणी बाडा़ बलाई बने हुए हैं जिनकी रजिस्टरियां भी हो चुकी हैं लेकिन रेवन्यू रिकार्ड में शामलात हैं उन्हे सरकार अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही हैं यह हम सब के लिए हानिकारक है इन सबकी जानकारी देने के लिए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी जी कल बुधवार 20 जुलाई सुबह दस बजे किसान भवन नई अनाज मंडी रेवाड़ी में पहूंच रहे हैं सभी रेवाड़ी जिलावासियों से प्रार्थना है कि पूरी जानकारी लेने के लिए व एकजुटता का परिचय देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहूंचें तभी हमारे घर जमीन बच सकते हैं इस मौके पर जिला प्रधान समय सिंह उपप्रधान इश्वर महलावत डॉ रोहतास रोझूवास महिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना युवा प्रधान सवाचंद नम्बरदार आईटी सेल प्रधान भूपेंद्र सिंह राठी जाटूसाना ब्लाक प्रधान राकेश ढोकिया बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुर्जर वेदप्रकाश हवलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें