ग्राम समाचार न्यूज : जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर शशी सिंगला ने विद्यार्थियों को जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि छात्रों को माता-पिता तथा गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनके बताए हुए पथ पर आगे बढ़ कर परिवार तथा समाज का नाम रोशन करना चाहिए।
स्कूल के प्रिंसिपल डॉ नवीन अदलखा ने बताया कि गुरु शब्द दो अक्षरो से मिल्कर बना है। गु का अर्थ है अज्ञानता और रू का अर्थ है दूर करने वाला। इस अवसर पर कक्षा 6 के छात्रों ने स्किट के मध्यम से गुरु की महिमा बताई। कक्षा 7 की लड़कियों ने समूह नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल प्रशासन की तरफ से सभी छात्रों को गुरु और माता-पिता का सम्मान करने की शपथ भी दिलवाई गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें