Rewari News : आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन पर देश भक्ति गीतों से समा बांधा



ग्राम समाचार न्यूज : उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 18 से 23 जुलाई तक "मनाएं जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन" कार्यक्रम को मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेंद्र के दिशा निर्देशन द्वारा रेवाड़ी में कार्यक्रम कोर्डिनेटर डॉ. केशव गुप्ता के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए रेवाड़ी स्टेशन अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि"आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम में "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन "कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को रेवाड़ी जंक्शन पर किया गया था।उन्होंने जयपुर से निर्देशित कार्यक्रम के बारे में बताया कि आजादी के 75साल पूरे होने पर रेलवे की उपलब्धि के बारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर प्रस्तुत किया जा रहा है।



उन्होंने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में आजादी के स्वतंत्रता सेनानी कुतुबपुर निवासी डूंगरमल के पुत्र शिवनारायण व पौत्र सोनू  को रेलवे विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में रेलवे स्कूल बांदीकुई के शिक्षक पुष्कर सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं मनस्वी शर्मा, कनिका खण्डेलवाल, संजना सैनी, निहारिका बैरवा, हिताक्षी बुंदेल व संयोगिता गौड़ ने देशभक्ति गीत गाकर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कराया।



स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जयपुर के साथ-साथ रेवाड़ी स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी के साथ स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला जा रहा है। 



इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार जनों को सम्मानित कर उनके अनुभवों को साझा करना, रेलवे स्टेशनों के परिसर एवं रेलवे कॉलोनी में वृक्षारोपण, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय स्कूलों में स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देना, रेलवे स्टेशनों पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, हर घर तिरंगा का संदेश देना, देश भक्ति गानों का स्टेशनों पर बजाया जाना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अधिक से अधिक जन भागीदारी का श्रम भी किया जायेगा।



रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कोर्डिनेटर डॉ. केशव गुप्ता, सीबीएस धर्मी देवी, एसएसई इलेक्ट्रिक शशी पूनियां, वेलफेयर इंस्पेक्टर आर के मीणा सहित आरपीएफ व रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें