Rewari News : रेवाड़ी-अटेली मंडी फोरलेन हाइवे का हुआ लोकार्पण

रेवाड़ी, 19 जुलाई : आजादी अमृत महोत्सव के दौरान रेवाड़ी जिला में अब हाइवे के निर्माण के विकास की रफ्तार बढ़ रही है। प्रदेश में निवेश एवं पर्यटन को प्रोत्साहन तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब नारनौल से दिल्ली की कनेक्टिविटी सरल व सुगम हो गई है। गुरुग्राम में आयोजित लोकार्पण समारोह में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की गरिमामयी उपस्थिति में मंगलवार को रेवाड़ी से अटेली मंडी तक फोरलेन योजना आमजन को समर्पित करते हुए रेवाड़ी जिला को मनोहर सौगात दी। जिला रेवाड़ी व नारनौल हाइवे के नवीनीकरण पर डीसी अशोक कुमार गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक कार्यशैली की सराहना की है और कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन हर स्तर पर अपना दायित्व निभा रहा है। 

 *एनएच-11 बनेगा विकास की धुरी : डॉ. बनवारी लाल* 

हरियाणा के सहकारिता मंत्री एवं बावल हल्के से विधायक डॉ. बनवारी लाल ने रेवाड़ी जिला को हाइवे के रूप में मिली मनोहर सौगात पर केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मंगलवार को यह मजबूत सड़क तंत्र प्रदेश को मिला है। उन्होंने कहा कि एनएच-11 के रूप में रेवाड़ी से अटेली मंडी तक फोरलेन योजना करीब 1193 करोड़ रुपये से तैयार हुई है। 30.45 किलोमीटर लम्बी इस सड़क योजना के आगाज के साथ ही बावल हल्का ही नहीं बल्कि रेवाड़ी व नारनौल जिला के लिए भी यह हाइवे विकास की धुरी बनेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा रेवाड़ी जिलावासियों के लिए लोकार्पित की गई हाइवे योजना पर खुशी जताते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। 



सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मौजूदा सरकार सुगम सम्पर्क, तेज विकास, बेहतर सुरक्षा और सबकी समृद्धि सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के साथ जेनेरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए निरन्तर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति अभियान में सड़कों के नवीनीकरण पर सरकार का पूरा फोकस है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें