विराट हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विराटवीर यादव ने कहा कि सरकार कि आयुष्मान योजना सहित विभिन्न ऐसी योजनाएं है जिसका जरुरतमंदों को फायदा मिल रहा है | उनकी भी ये कोशिश है कि वो अपने अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा मरीजों का सरकारी योजनाओं के तहत इलाज करें ताकि मरीजों पर ज्यादा आर्थिक बोझ ना पड़े | डॉ विराटवीर यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर जारी किये गए बयान में कहा कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पताल भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे है |
प्रदेश के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में भी जरुरतमंदों को कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जाएँ इस विषय पर मुख्यमंत्री मनोहर से चर्चा की गई साथ ही हरियाणा में हे़ल्थकेयर और अच्छा करने के लिए आयुष्मान भारत योजना को और प्रभावी बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा की | डॉक्टर विराटवीर यादव ने डॉक्टरी पेशे में आने वाली परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया | इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डॉक्टर विराट को विवाह की शुभकामनाएं भी दी उन्होंने कहा की चंडीगढ़ में विधानसभा सत्र होने के कारण वो उनके विवाह में शामिल नहीं हो सके थे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें