Rewari News : ऐसा कोई विभाग जो कह सके कि वह ईमानदारी ओर नियमो से कार्य करते हैं : कैलाश चंद




नेशनल हाईवे :: देश मे वो नेशनल हाइवे जिनका काम अब तक पूरा नही हुआ जैसे रेवाड़ी से नारनोल की तरफ जाते समय हरिनगर के पास का फ्लाई ओवर अब तक त्यार नही,  किस नियम के आधार पर कार्य कम्पलिशन सर्टिफ़िकेट जारी हुआ, अगर बिना सर्टिफ़िकेट के टॉल वसूली की जा रही तो ये अवैध  वसूली की जा रही है ओर ये वसूली से जारी है.


रेवाड़ी से रोहतक की तरफ जाते समय नेशनल हाईवे काफी समय समय पहले से वाहन आवागमन के लिये चल रहे हैं

ओर इस नेशनल हाईवे  पर गंगायचा गांव से निकलते ही काफी समय से टॉल टैक्स बनाया हुआ है और टॉल टेक्स भी वसूला जा रहा है ओर इस हाईवे की सड़को पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं फिर किसलिये टैक्स वसूली ? 

यकीन नही तो रेवाड़ी से रोहतक नेशनल हाइवे पर रेवाड़ी से रोहतक जाने वाले नेशनल हाईवे पर रेवाड़ी से  कुलाना तक का सड़क मार्ग का दर्शन कर ले, सड़क के बीचों बीच गहरे गड्ढे, आने जाने वाली दोनों  सड़क के बीचों बीच पौधे लगने थे गोर से देखे कही पर भी पौधे नजर नही आएंगे

सड़क की दोनों ओर सेफ्टी लिंक सड़क बील्कुल खत्म

सड़क पर कही भी गड्डो के लिये सूचना तक नजर नही आएगी


3 रेवाड़ी से साझापुर की तरफ जाने वाले हाईवे का नजारा देख ले उसका भी हाल इसी प्रकार बहुत बुरा है 


4 रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ का सड़क का हाल 


ये तो उन सड़को का हाल ह जिनको नेशनल हाइवे की श्रेणी में रखा गया है, जिन पर टॉल टेक्स वसूली भी जारी ह 


अब आप शहर के सर्कुलर रॉड पर हुड्डा बाईपास का नजारा देख सकते हैं


सर्कुलर रॉड रेवाड़ी में बावल चौक, नाई वाली चौक, झज्जर चौक, धारूहेड़ा चुंगी चौक पर देख सकते हैं


बात करे हुड्डा बाई पास पर निकेंगे तो आपको जगह जगह गड्ढे नजर आएंगे


अब शहर में ओर सड़को का नजारा:- शहर की मुख्य मार्किट ब्रास मार्किट, व उसके आस पास,


सर्कुलर रोड नजदीक जैन स्कूल से होते हुए सैनी स्कूल से होते हुए शहर में जाने वाले मार्ग


धारूहेड़ा चुंगी से बाल्मीकि मोहल्ले से होते हुए शहर में जाने वाली सड़क


सर्कुलर रोड बस स्टैंड के बराबर से शहर में जाने वाली सड़क की 


सर्कुलर रोड बावल चोक से होते हुए शहर में जाने वाली सड़क


शहर के अंदर मुख्य सड़क झज्जर चौक से होते हुए काठ मंडी, घँटेश्वर मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी, से होते हुए भाड़ावास गेट के बाद सर्कुलर रोड तक की सड़क से लेकर शहर के अंदर दूसरी तरफ की सड़कें ऐसी कोई सड़क जो आपको सही हालत में नजर आए किसी एक सड़क का नाम बताए ??


सही मायनों में जिला रेवाड़ी में ऐसी कोई सड़क जिसको सही हालत में बताया जा सके सायद एक भी नही


सड़क चाहे नगरपालिका की हो या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, या हाउसिंग बोर्ड, या भवन एवं सड़क निर्माण विभाग की हो या स्टेट हाईवे, या नेशनल हाईवे इनमे कोई भी विभाग अपने द्वारा निर्मित किसी सड़क के बारे में छाती ठोक कर ये  कह सके कि ये सड़क हमारे विभाग की है और ये नियमो पर खरी है सायद एक भी सड़क नजर नही आएगी, 

अगर एक भी सड़क नही ठीक हालात में नही तो फिर  ये मोटी मोटी सैलरी लेने वाले इंजीनियर की तनख्वाह किसलिये दी जा रही है ?


शहर के अंदर 2 फ्लाई ओवर मुख्य है उन पर भी सड़को पर गड्ढे, है या सड़क को उखाड़ कर छोड़ा हुआ (झज्जर फ्लाई ओवर पर गड्ढे भी है और फ्लाई ओवर के ऊपर सड़क को उखाड़ कर छोड़ रखा है

नाईवाली चोक के नजदीक फ्लाई ओवर पर नारनोल की तरफ से शहर में आते समय फ्लाई ओवर ओर गड्ढे बने हैं


शहर के अंदर या शहर के बाहर छेत्र में या मोहल्लों में बनी ऐसी कोई सड़क जो अतिक्रमण मुक्त न हो ??



पब्लिक हेल्थ विभाग 

काम पीने का पानी सप्लाई ओर वेस्टेज सीवरेज की निकासी


शहर का ऐसा कोई छेत्र जिसमे वेस्टेज सीवरेज का पानी गलियो में भरा नही रहता हो किसी एक मोहल्ले के नाम विभाग बताये...


पीने के पानी की सप्लाई:- नियम अनुसार सरकार का दायित्व है आमजन को सुध जल नीशूलक उपलभ्ध करवाये,

बात निशुल्क बील्कुल नही, प्रत्येक आमजन से 200 लीटर पानि प्रतिदिन के लिये मासिक बिल, उसमे भी पूरे महीने नही क्योकि सिर्फ 13 दिन नहर चलती है इसलिय 13 दिन प्रतिदिन पानी उसके बाद एक दिन छोड़कर एक दिन राशनिंग पानी : उसका भी बिल


बिजली:- बिजली कटौती का कोई नियम ही नही की विभाग कब किस समय बिजली कट कर दे, रात में गलियो में सड़कों की लाइट बंद



सुरक्षा से सम्बंधित:- सरकार का दायित्व है आमजन नागरिक को सुरक्षा उपलभ्ध करवाये: आये दिन आप देखते होंगे आमजन की हत्याएं, चोरी, डकैती, 

सुरक्षा के नाम पर दिखावा, पुलिस खुद सुरक्षित नही आज देखा होगा मेवात के DSp पर डम्फर चालक में डम्फर चढ़ा दिया

सभ्य नागरिक का कोई सामान चोरी हो जाये या किसी आपराधिक या सम्भय द्वारा उसके साथ मार कर दी जाए  ओर वो नागरिक पुलिस के पास चोरी या खुद पर हुई मारपीट की रिपोर्ट दोषी के खिलाफ लिखवाने जाए उस समय पुलिस का व्यवहार देखे ??-- ऐसे नजर आएगा जैसा चोरी या मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने वाले ने कोई जुर्म किया हो वैसे पुलिस व्यवहार करती है




स्वास्थ :- सरकार का दायित्व है आमजन के स्वस्थ का ख्याल रखे:/  नागरिक हस्प्तालो में दवाइया खत्म, डॉक्टर उपलब्ध नही, एक्सरे मशीन व अन्य मशीन नही हसपताल में पानी भरा रहता है, जहा मक्खी मच्छर पनप रहे, हसपताल में गंदगी का ढेर, सफाई  के नाम पर खानापूर्ति

ऐसा कोई मोहल्ला या गांव अछूता होगा जिसमें बिना लाइसेंस के झोला छाप डॉक्टरों की मंडी नजर न आये


शिक्षा :- सरकार का दायित्व है बच्चो को शिक्षित करे

जिले में ऐसा कोई सरकारी स्कूल जिसमे अध्यापकों की कमी न हो?


ऐसा कोई सरकारी स्कूल जिसमे आसपास के नागरिकों को उन स्कूलो के अध्यापको की काबलियत पर भरोसा हो जो कि वो अपने बच्चो को उन स्कूलो में खुद के बैच्चो को भेज सके,


दुसरो की बात दूर ;- उन सरकारी  स्कूलो में पढ़ाने वाले अध्यापको को खुद पर भरोसा नही की वे अपने बच्चो को सरकारी स्कूलों में पढ़ा सके


सरकारी स्कूलों की शिक्षा पर भरोसा 0000


निजी स्कूलों में शिक्षा का व्यापारीकरण किसी की नजरों से अछूता नही


स्लम एरिया में रहने वाले बच्चे आज भी शिक्षा के अधिकार से वंचित



तहसील :- जिला रेवाड़ी तहसीलों में चले जाएं छोटे से छोटा काम जब तक पूरा नही करवा सकते जब तक आप कोई सुविधा शुल्क न अदा कर दे,


excise department:- नशे से सम्बंधित अवैध कारोबार पर पाबंदियां:- ऐसा कोई नशा जो आये दिन शहर में न पकड़ा जाता हो, 

या स्पष्ट कहे तो ऐसा कोई नशा जो शहर में आसानी से उपलब्ध न हो,


शराब के ठेके ही देख ले किसी भी ठेके पर शराब खरीद पर कोई बिल काट कर दिया जाता हो या किसी शराब की botel पर MRP लिखा हो ??


sale tax : शहर में कोई भी ऐसा सामान खरीद सकते ह जो आप बिना बिल के लेना चाहे ले सकते हैं मतलब टेक्स की चोरी विभाग के पास सायद गुलदस्ते पहुच जाते हो जिस कारण उनकी आंखे बंद रहती है


नगरपालिका रेवाड़ी :/ उसके कारनामे के  बारे में कुछ कहना तो सायद सूरज को रोशनी दिखाना होगा आये दिन समाचार पत्रों में घोटालों के बारे  मे देख सकते हैं


राशन कार्ड विभाग (खाद्य आपूर्ति विभाग);- अपने चहितो के या सुविधा सुलक देकर राशन कार्ड बनाने का खेल भी सांमने है, गरीबो का साधारण कार्ड बनवाने के लिये लगभग 2 वर्ष से विभाग की वेबसाइट बंद है

परंतु निचले दरवाजे से हजारों की संख्या में OPH कार्ड बनकर तैयार, 

विभाग का काम खाद्य सामग्री में मिलावटी सामन को बन्द करवाये ओर सामान की सुद्धता ओर वजन पर सही से काम हो

बात सुद्धता की शहर में पानी, दूध, मिठाई, फल, सब्जी, से लेकर खाने की ऐसी कोई सामग्री जिसमें मिलावट के बिना ओर सही वजन में उपलब्ध मिले सायद बिंल्कुल नामुमकिन 


red cross; first aid सर्टिफ़िकेट जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में जरूरी है सुविधा सुल्क देकर बिना विभाग में गए सर्टिफिकेट जारी


भवन निर्माण मजदूर registration कार्यालय:- हक़ीक़क्त में जो मजदूर है वो registration करवाने के लिये विभाग के चक्कर लगा कर थक जाते हैं और जिन लोगो की पहुच है उनके फर्जी registration कार्ड बनकर उनके घर पहुच जाते हैं, मजदूरों को सरकारी योजनाओं के लाभ मिलना नामुमकिन


भवन निर्माण सामग्री की सुद्धता :- शहर रेवाड़ी में बिल्डिंग मैटीरियल सामग्री की दुकानों पर रोड़ी, बजरी, सीमेंट, सेनेटरी सामन, से लेकर बिजली फिटिंग सामन व अन्य ऐसा कोई सामान जो कि मार्किट में नकली उपलब्ध  न हो कुछ भी ले सकते हैं


स्वर्ण आभूषणो की व्यपारिक मंडी:- बिना बिल ओर बिना होलमार्ग के कोई भी आभूषण बनवाये जो आमजन को लूटने का बड़ा व्यापर है


वन विभाग:- जब से वन विभाग बना उस समय से अब तक कितने पेड़ो की संख्या कम हुई या बढ़ी, विभाग पर इतने पैसे खर्च तनख्वाह से लेकर ओर खर्चे ओर रिजल्ट पेड़ो की संख्या कम होना


प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा:- माननीय सर्वोच्य न्ययालय के आदेशानुसार प्राकृतिक संसाधन :- नदी, नाले, पर्वत, कुए, तालाबों को समाप्त नही किया जा सकता उनके प्रारूप को नही बदला जा सकता:- जिला रेवाड़ी के सैकड़ो जोहड़-तालाब, नाले, का अस्तित्व खत्म किया गया (प्रारूप बदला गया ) जिला रेवाड़ी में बावल रोड पर राधास्वामी सत्संग भवन के नजदीक से लेकर मॉडल टाउन, गढ़ी बोलनी रोड़, नजदीक राज स्कूल, कालका रोड, रामगढ़ रोड तक बने नाले को खत्म करके उसका अस्तित्व बदल गया जो नियमो के खिलाफ है

इसी प्रकार  नदी की तलहटी में भवन निर्माण किया गया साहवी नदी की तलहटी में हुए निर्माण गया जो अवैध ह,

कंकरवाली मोहल्ले में शिव मंदिर के नजदीक बने जोहड़ व इसी प्रकार अन्य जोहड़ का अस्तित्व खत्म किया जो नियमो के विरुद्ध है

ऐसी ही खनन माफिया किसी की नजरों से दूर नही


शहर की आम गली मोहल्लों में  सड़कों  पर आवारा कुत्तों से लेकर आवारा पशुओ की भीड़ देखी जा सकती हैं जो आयेदिन आमजन को घायल करते रहते हैं


 *सच्चाई:- अगर आपके पास ऊपर किसी राजनीतिक लोगो  या किसी बड़े अधिकारी का हाथ आपके ऊपर है या फिर सुविधा शुल्क तो आपके सभी काम सभी विभाग करने को तैयार है*

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें