भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारियों की कृषि अधिकारियों के साथ बाजरा व कपास के बीमा क्लेम के लिए बैठक हुई। किसान संगठन के नेता का कहना है कि कृषि अधिकारियों के साथ किसानों की बातचीत पूरी तरह से सकारात्मक रही है।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि आज बाजरा कपास आदि फसलों के बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान को लेकर जिला कृषि अधिकारी के साथ बैठक में सकारात्मक बातचीत हुई अधिकारी ने अपने आला अधिकारियों से बातचीत करके आश्वासन दिया है कि जिन किसानों का बीमा क्लेम भुगतान बकाया है उनका भुगतान 22 जुलाई तक उनके खाते में जमा कर दिया जाएगा अगर तय समय पर भुगतान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन चढूनी आंदोलन के लिए तैयार हैं इस मौके पर समय सिंह जिला प्रधान,जिला उप प्रधान ईश्वर महलावत, युवा जिला प्रधान सवाचंद नंबरदार रोझुवास, डॉ रोहतास रोझुवास, जिला महासचिव रामेश्वर रोहडाई,महिला जिला प्रधान लक्ष्मी लिसाना, मुन्नी बूढ़पुर ,बावल ब्लॉक प्रधान जगदीश गुर्जर ,आईटी प्रधान भूपेंद्र राठी, रेवाड़ी ब्लॉक प्रधान चुन्नीलाल जाटूसना ब्लॉक प्रधान राकेश ढोकिया, विपिन पूनिया, वेद हवलदार आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें