Bhagalpur News:सज्जादानशींन के नेतृत्व में डीएम से मिला शिष्टमंडल, डीएम ने बाढ़ पीडितों की हर संभव मदद का दिया भरोसा
ग्राम समाचार भागलपुर। जिले के रंगरा चौक स्थित जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के कटाव के कारण लगभग 120 परिवारों के घर नदी में समा गए हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशींन सैयद शाह फखरे आलम हसन के नेतृत्व में इमारत-ए-शरिया फुलवारी शरीफ, पटना से आए एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिले और कोसी कटाव से हो रहे नुकसान से उन्हें अवगत कराया और बाढ़ पीडितों को मदद करने का अनुरोध किया। शिष्टमंडल को जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी और पीड़ितों के पुनर्निवास के लिए काम किया जाएगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस संबंध में आपदा विभाग पटना को पत्र भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय हो कि कोसी नदी के लगातार कटाव के कारण लगभग एक सौ से अधिक घर नदी में समा गए हैं। सज्जादानशींन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि इमारत-ए-शरिया का बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल में काफी सराहनीय कार्य रहा है और हर आपदा की घड़ी में पीडितों की हमेशा मदद करती रही है। शिष्टमंडल में इमारत-ए-शरिया पटना के सहायक सचिव मौलाना अहमद हुसैन कासमी, कारी मुजीबुरहमान और नियाज अख्तर उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें