ग्राम समाचार गझंडा:- मेहरमा प्रखण्ड अन्तर्गत माधुर्यमयी पैक्स प्राथमिक कृषि तथ्य सहयोग समिति लिमिटेड भवन सोनागुजी में पैक्स अध्य्क्ष सोनू कुमार के द्वारा किया गया झंडोतोंलन! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि 75वीं वर्षगांठ पुरा होने पर एवं इस स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर माधुर्यमयी पैक्स प्राथमिक कृषि तथ्य सहयोग समिति लिमिटेड भवन सोनागुजी में पैक्स अध्य्क्ष सोनू कुमार के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों की मौजुदगी में किया गया झंडोतोंलन! वहीं बताया जाता हैं कि पिछले पैक्स अध्य्क्ष के चुनाव होने के क्रम में गझण्डा पंचायत से चुनाव लड़ रहे सोनू कुमार ने बहुमत मत से जीत हासिल किया है! वहीं 15 अगस्त 2022 को स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर पैक्स अध्य्क्ष सोनू कुमार ने माधुर्यमयी पैक्स प्राथमिक कृषि तथ्य सहयोग समिति लिमिटेड भवन सोनागुजी में फहराया झंडा!
सांवददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, गोड्डा! ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें