ग्राम समाचार, मधुरा:- मेहरमा प्रखण्ड के मधुरा पंचायत के उत्कर्मित मध्य विधालय मधुरा में अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को प्रधानाध्यापक के द्वारा किया गया झंडोतोंलन! जानकारी के मुताबिक बताया गया कि इस अमृत महोत्सव पर विधालय मे सुबह के 7:00 बजे छात्र- छात्राओं के द्वारा गाजे- बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाला गया! एवं प्रधानाध्यापक के द्वारा विधालय में झंडोतोंलन किया गया! वहीं प्रधानाध्यापक संजीत कुमार सिंह, के साथ C.R.P राजीव कुमार सिंह, सहायक शिक्षक मो0 शाकिर अहमद, एवं अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, के द्वारा इस अमृत महोत्सव के महत्ता के बारे में बारी बारी से अपना अपना विचार व अभिभाषण दिया गया! वहीं इस अमृत महोत्सव पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व बुद्धिजीवी व्यक्ति सनम कुमार सिंह, जंगबहादुर सिंह, मनोज कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, सुनील ठाकुर, नीरज शर्मा, वीरू सिंह, एवं प्रबंधक समिति के सदस्य, शिक्षक, छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहें!
सांवददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, गोड्डा! ग्राम समाचार!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें