ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बांका उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बौंसी थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल समीप से भारी मात्रा में 15 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त ऑटो को भी जप्त कर लिया गया है। जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेध के निरीक्षक मनोज कुमार के साथ एसआई दिलीप कुमार, एसआई विजय पंडित और कॉन्स्टेबल को सुखनिया पुल के समीप
छापेमारी के लिए लगाया गया था। इसी दौरान भलजोर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो को रुकवाया गया। सघन तलाशी लेने पर ऑटो के छत पर और ड्राइवर की सीट के नीचे बने तहखाने से 375ml की 360 बोतल विदेशी शराब जप्त की गई। साथ ही वाहन से सहरसा जिला के सूरवाला थाना क्षेत्र के ईकहरा रामपुर गांव निवासी ऑटो चालक सुरेंद्र साह के पुत्र संजीव कुमार और झरीलाल साह के पुत्र शिवदयाल साह को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि, मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें