Bounsi News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, बरामद शराब की अनुमानित कीमत 90 लाख

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली दो ट्रक को भी जप्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दो गिट्टी लदे ट्रक से पुलिस ने करीब 90 लाख की विदेशी शराब भालजोर समीप से बरामद की है। बरामद शराब 8128 लीटर है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय पिछले 1 सप्ताह से शराब की बड़ी खेप को पकड़ने की ताक में थे। जिसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में एसआई पंकज किशोर, अनिरुद्ध कुमार, मनिंद्र मिश्रा, उमेश कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस बालों के द्वारा लगातार मुख्य मार्ग पर शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए नजर जमाए हुए थे। शनिवार की दोपहर कड़ी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष की उपस्थिती में 10 चक्का के दो ट्रक को पकड़ लिया गया। बौंसी थाना परिसर में जब ट्रक को खाली कराया 





गया तो, ऊपर से गिट्टी की पतली परत रखी हुई थी। जबकि बौंसी थाना परिसर में तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में गिट्टी के नीचे एक एक कर 913 पेटी शराब बरामद की गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, एसआई ज्योति कुमारी, शंभू प्रसाद यादव, एसआई उपेंद्र तिवारी, थाना मैनेजर रामपरिखा सिंह, थाना मुंशी अरुण कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे। जबकि दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को मामले की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर बौंसी थानाध्यक्ष को अलर्ट किया गया था। पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना मिली थी। जिसके बाद दोनों ट्रक को पकड़ा गया। दोनों ट्रक का हुलिया और नंबर पहले से ही पुलिस को प्राप्त था। बताया गया कि, दोनों गिरफ्तार ट्रक चालक झारखंड के दुमका से शराब लेकर भलजोर के रास्ते भागलपुर जा रहे थे। जबकि गिरफ्तार दोनों ट्रक चालक आपस में सहोदर भाई बताए जाते हैं। दोनो भाई भूपेंद्र मंडल का पुत्र सरवन मंडल और संजय मंडल है। मालूम हो कि, यह बांका जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति