ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के गुरुधाम समीप सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गजियाडीह गांव निवासी गौतम मंडल अपने ही ऑटो से अपने रिश्तेदार को रजौन थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव पहुंचाने जा रहे थे। बताया जाता है कि, अनियंत्रित साइकिल सवार अचानक ऑटो के आगे आ गया। जिसके बाद ठोकर लगने पर वह सड़क किनारे गिर पड़ा।
घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक को चोट लगी और उसका साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। मानवता दिखाते हुए ऑटो चालक ने जख्मी व्यक्ति बगडुम्मा गांव निवासी कागदेव दास के पुत्र मनेंद्र दास को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार के द्वारा जख्मी का इलाज किया गया और परिजन के आने के बाद जख्मी को घर भेज दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें