Bounsi News: विज्ञान प्रदर्शनी का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मंदार पर्वत समीप स्थित अद्वैत मिशन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के स्टॉल समीप मुख्य गेट का फीता काटकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार व पुलिस अधीक्षक डाँ सत्यप्रकाश सहित अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी में प्रवेश किया। इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से स्वागत किया गया। गणेश वंदना के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, डीन एकेडमिक सीनेट सदस्य और संस्था के चेयरमैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य छात्रा आर्य चौबे और रूपेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनी में 


छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए। विभिन्न विज्ञान के प्रदर्श को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों और आगंतुकों ने देखा। प्रदर्शनी में सबसे पहले अगस्त मुनि की प्रतिमा का स्टॉल बनाया गया था। परिसर में स्टाॅल समीप बड़ा सा रॉकेट बनाया गया था। जिसमें अद्वैत द फ्यूचर लिखा हुआ था। कार्यक्रम को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं को पढ़ाई के कई महत्वपूर्ण नुक्से बताएं। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन अरविंदक्षण माडंमवत को जिला ग्रीन चैंपियन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जबकि सचिव के द्वारा जिलाधिकारी को संस्था का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भागलपुर यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक अशोक कुमार ठाकुर, सीनेट सदस्य मृत्युंजय सिंह गंगा सहित संस्था के कई कर्मी शिक्षक शिक्षिका व अन्य मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति