ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने शुक्रवार को ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में पूजा अर्चना की। मधुसूदन मंदिर पहुंचकर सबसे पहले भगवान मधुसूदन को पंचामृत स्नान कराया। मौके पर मंदिर के पुजारी बिंदेश्वरी झा ने पूजा कराई। एसएसपी ने पंचामृत स्नान करा कर भगवान को पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने काफी देर
तक मधुसूदन मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने मंदार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इसके अलावा कामधेनु मंदिर पहुंचकर विश्व का एक मात्र मंदिर कामधेनु स्थित कप्ली गाय का भी दर्शन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मंदार अद्भुत जगह है। इस अवसर पर बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सहित काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें