Bounsi News: ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां हुई पूरी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक भगवान मधुसूदन के मंदिर में 19 एवं 20 अगस्त को दो दिवसीय कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जन्माष्टमी को लेकर पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। बिजली के रंगीन बल्बों के अलावा प्राकृतिक फूलों से भी मंदिर को सजाने संवारने का कार्य किया गया है। स्थानीय पंडा समाज के युवाओं के द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम की भी तैयारी की गई है। मालूम हो कि कल संध्या 7:00 बजे से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में पहुंचने लगेगी। जो भगवान के 




जन्म उत्सव के बाद दही चढ़ाने तक अनवरत जारी रहेगी। 20 अगस्त को सुबह में भगवान का पंचामृत स्नान कराने के बाद उन्हें गर्भगृह से बाहर निकाला जाएगा और वहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा उन्हें दही चढ़ाया जाएगा। जहां जिले के अलावा झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे और भगवान को दही स्नान कराने का काम करेंगे। मालूम हो कि, मधुसूदन नगरी में ब्रज के तर्ज पर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। बताया गया कि, इस वर्ष 19 अगस्त को जन्माष्टमी मंदार क्षेत्र में मनाई जाएगी। शुक्रवार की रात 12:24 पर चंद्रोदय का शुभ मुहूर्त है। बताया गया कि, जन्माष्टमी का व्रत करने से करोड़ों एकादशी व्रत का फल मिलता है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति