ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के श्याम बाजार स्थित पांडेटोला हॉल्ट स्थित पिलर नंबर 5702 और 5703 के बीच एक वृद्ध व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस फोर्स के दो सिपाही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे पर ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की पुष्टि नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही
आसपास के ग्रामीणों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर बढ़ गई। मौके पर कुछ ग्रामीण जनों ने बताया की बारिश हो रही थी और उसी समय गोड्डा- भागलपुर वाली ट्रेन थोड़ी देर पहले यहां से गुजरी थी। हालांकि यह ट्रेन पांडेटोला हाल्ट में नहीं रुकती है।आशंका जताई जा रही है कि उसी ट्रेन से यह हादसा हुआ है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें