ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित गुड़िया मोर समीप सड़क दुर्घटना में चाचा और भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना शनिवार सुबह की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के राणाबांध गांव निवासी महादेव राय का 45 वर्षीय पुत्र गंगाधर राय और उसका भतीजा फौदी राय का 18 वर्षीय पुत्र सहदेव राय दुमका रोड स्थित पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवा कर मुख्य मार्ग पर जैसे ही चढ़ने का
प्रयास किया। सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। घटना में चाचा और भतीजा सड़क किनारे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर और पिक अप वाहन को जप्त कर लिया है। उधर एंबुलेंस के माध्यम से जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर संजय सुमन के द्वारा जख्मी का उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें