ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के डेम रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के प्रांगण में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राहक संवाद, जनसंपर्क कार्यक्रम एवं ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान एनपीए ग्राहकों से सीधा संवाद किया एवं उनसे उनके ऋण को सुचारू रूप से चलाने में आने वाली समस्या के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं उनकी सुविधाओं को भी दूर किया गया। ग्राहकों
ने यह भी जाना कि किस तरह बैंक उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाने में सहायक है या हो सकता है। ग्राहकों को सही समय से ऋण जमा करने से होने वाले फायदों से अवगत कराया गया। शाखा प्रबंधक सहित अन्य को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस मौके पर बौंसी शाखा के पूर्व प्रबंधक सह कटोरिया शाखा के वर्तमान प्रबंधक कुमार शैलेंद्र ने ऋण उत्पादकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, उप शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें