Bounsi News: प्रखंड क्षेत्र में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई तिरंगा शोभायात्रा

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव अभियान को लेकर व्यवसाई संघ के बैनर तले दुकानदारों के द्वारा बौंसी बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा शोभा यात्रा थाना मोड़ से निकाली गई। जो मारवाड़ी गली होते हुए गांधी चौक पहुंची। उसके बाद गांधी चौक होते हुए डेम रोड, दुमका रोड सहित अन्य मार्गों से होते हुए भ्रमण किया गया। तिरंगा शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई थी। जिसमें युवा हाथ में तिरंगा लेते हुए भारत माता की जय का नारा एवं वंदे मातरम का नारा लगाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान पूरा बाजार देशभक्ति मय हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप 


से व्यवसाई संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सुजीत कुमार झा, धीरज सिंह, शारदा नंदन झा, सौरभ चौधरी, अजय साह सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जिला इंटक अध्यक्ष विनय कुमार कापरी के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरव यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय से दुर्गा मंदिर, डैम रोड बाजार होते हुए बौंसी चौक, दुमका रोड, मांझी मार्केट, गांधी चौक पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके, मारवाड़ी गली होते हुए रिक्शा ठेला यूनियन कार्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान मौके पर जिला इंटक अध्यक्ष विनय कुमार कापरी, प्रखंड इंटक अध्यक्ष दिवाकर झा, प्रखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामाशंकर रवि, रामकिशन मंडल, बिंदा देवी, सर्वेश्वर राम, प्रेम राय, विनोद पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति