ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया जाएगा। शुक्रवार को प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि, खादी ग्राम उद्योग आयोग बिहार पटना एवं जिला उद्योग केंद्र बांका के संयुक्त
तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के जरिए शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। उन्हें नए नए उद्योगों की जानकारी भी दी जाएगी। ताकि वह खुद से ही अपना उद्यम अथवा स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें। बताया गया कि, सुबह 11:00 बजे कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ साथ विभिन्न बैंकों के बैंक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें