ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। तीज पर्व को लेकर मंदार तराई अवस्थित पापहरणी सरोवर में सोमवार को व्रतियों ने भारी संख्या में स्नान किया। मालूम हो कि, मंगलवार को होने वाले तीज पर्व को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु पापहरणी सरोवर में स्नान के लिए पहुंचने लगे थे। मंगलवार को होने वाले तीज पर्व को लेकर बौंसी बाजार में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मालूम हो कि, सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु
होने की कामना को लेकर पर्व करती है। सुहागन महिलाएं दिनभर निराहार रहकर शिव पार्वती की पूजा अर्चना करती है और रात में महिलाएं रतजगा कर भजन व हरितालिका व्रत की कथा सुनती है तथा शाम में पकवान फल से दलिया भरती है। प्रखंड क्षेत्रों के अलावा झारखंड के विभिन्न इलाकों से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पापहरणी सरोवर में स्नान किया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें