ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में शिशु वाटिका एवं कृष्ण चंद्र गांधी सभागार लोकार्पण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति बिहार तथा शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सचिव रोहताश विभाग के विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख विनोद कुमार, स्थानीय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, भूमि दाता राजकुमार खेमका एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार
झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रदेश सचिव के द्वारा शिशु वाटिका तथा सभागार के मुख्य द्वार पर नारियल तोड़कर लोकार्पण किया गया। मौके पर प्रदेश सचिव ने कहा कि, सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार भी देती है। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय संपूर्ण देश में है। जो एक संगठन के रूप में कार्य करती है। यहां के अभिभावक विद्यालय के साथ-साथ संगठन से भी जुड़े हैं। इस अवसर पर कक्षा अरुण से प्रथम तक के भैया बहनों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम प्रमुख सुनीता कुमारी तथा सह प्रमुख माला कुमारी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें