ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में धुत्त 9 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों में बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के पपरवा गांव निवासी कपिल चंद्र दुबे का पुत्र हेमंत दुबे, बौंसी भाया भीठा निवासी नंदलाल दास का पुत्र संतोष दास, ब्रह्मपुर गांव के पांचों सिंह का पुत्र मनोज सिंह, स्व. आगो सिंह का पुत्र प्रयाग सिंह, बाल कृष्ण दास का पुत्र धर्मेंद्र दास, बाबूडीह निवासी लाखो उर्फ
लखन दास का पुत्र पंकज दास, भाया भीठा निवासी उपेंद्र मंडल का पुत्र सुमित कुमार, जैन मंदिर समीप के स्व. शिबू दास का पुत्र अजय दास और राजकुमार साह का पुत्र सुनील कुमार है। सभी शराबियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी। जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद सभी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें