ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद विभाग के एसपी अरुण मिश्रा ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने टवेरा गाड़ी को भलजोर चेक पोस्ट से पीछा किया। जिसके बाद वाहन को आगे जाकर रुकवाया गया। वाहन की तलाशी लेने पर 750ml की 367 बोतल विदेशी शराब और 500ml की 44 बोतल की केन बीयर की बरामद की गई है। मामले में भागलपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के कंजिया गांव निवासी विपिन सिंह के पुत्र भविष
कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जो वाहन चालक के रूप में कार्य कर रहा था। जबकि भागलपुर के ही हरिपुर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद चौक निवासी जनार्दन यादव के पुत्र उत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो चलती गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे सिपाही के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। बताया गया कि, उक्त शराब की डिलीवरी नवगछिया में देनी थी। इस मामले में उत्पात विभाग की टीम के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई आरंभ कर दी गई है। बताया गया कि, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें