ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुमुसजोरी पंचायत के कुसुमजोरी गांव में सोमवार को जमीनी विवाद एवं पशु द्वारा घास चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना मेंं दोनों पक्षों से कूल 3 आदमी को अंदरूनी चोट लगी है। तदोपरांत दोनों पक्षों ने अपने अपने अस्तर से आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। प्रथम पक्ष वादी गुलटन साह पिता भदई साह ने प्रतिवादी 1.भानु देवी पति नकुल साह 2. राहुल साह.3. राजीव शाह 3.विकास शाह, 4.निरंजन शाह 5.कुंदन शाह 6.
छोटू साह सभी पिता नकुल शाह व 7.नकुल शाह पिता स्वर्गी गुरुप्रसाद साह। वहीं दूसरे वादी भानु देवी पति नकुल शाह ने प्रतिवादी रंजीत शाह उर्फ मन्नू साह,सुरेश साह,मुकेश साह,चंदन साह,नंदन साह,सुभम साह,गुलटन साह,रामचन्द्र साह,प्रकाश साह,निवास साह के खिलाफ आनंदपुर ओपी में एफआईआर दर्ज किया गया है। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपरोक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। भूमि विवाद की पुरानी रंजिश प्रतीक होती है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें