ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झीलूवा के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार 20 अगस्त को झीलूआ प्रियम लिग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला में कुर्सीद एकादश के साथ इसराइल एकादश के बीच खेला गया। जिसमें इसराइल एकादश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर राजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 54 गेंदों पर 23 छक्कों की मदद से 184 रन की बढ़त से 218 रन बनाया। वहीं दूसरी
ओर 219 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरे खुर्शीद एकादश के टीम ने सभी विकेट गंवाकर 73 रनों पर ही सिमट गई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार मौलाना अब्बास अंसारी खुर्शीद अंसारी डॉक्टर नवाब अंसारी कुलदीप यादव जाकिर हुसैन अब्दुल सत्तार शाहबाज अंसारी आदि मौजूद थे आयोजन को सफल बनाने में राजीव कुमार समीम अजहर रफाकत अंसारी सरफराज अंसारी आदि के महत्वपूर्ण भूमिका रही इस दौरान कलाम शहबाज दिलशाद सुभान सिक्योरिटी रसूल अंसारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तत्पश्चात विजेता टीम को प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार ने उपहार देकर सम्मानित किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें