ग्राम समाचार,चान्दन,बांका। चांदन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर ग्यारह में अमृत महोत्सव के अवसर पर पुर्णा बांध का जीर्णोद्धार की शुरुआत बुधवार को नारियल फोड़कर किया गया। ज्ञात हो कि चांदन पंचायत के अंतर्गत वर्षों पुराना बांध जो पूर्णा बांध के नाम से जाना जाता हैं, इस बांध से सैकड़ों किसानों का सिंचाई का केंद्र बना है।
चांदन पंचायत के ग्रामीणों के कहने पर मुखिया अनिल कुमार मंडल ने जल छाजन के तहत पूर्णा बांध का जीर्णोद्धार के लिए उद्घाटन समारोह आयोजित किया। मौके पर जल छाजन पदाधिकारी (वित्तीय विशेषज्ञ) प्रीति कुमारी, जल छाजन अभियंत्रण सुभाष चंद्र सिन्हा, जल छाजन सचिव ललन कुमार शर्मा, एवं अध्यक्ष अनिल कुमार मुखिया द्वारा नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। मुखिया अनिल कुमार मंडल ने बताया कि ग्रामीणों के कहने पर जल छाजन के तहत पूर्णा बांध का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जो लगभग पंद्रह लाख रुपए की प्राक्लित राशि से की जाएगी। जिसमें जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी वर्क के साथ तालाब की मेड़बंदी एवं वृक्षारोपण कर पोखर का सुंदरीकरण कार्य किया जाएगा। मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पूर्णा बांध तलाब चांदन बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण तालाब में से एक है। कई महत्वपूर्ण पर्व के मौके पर इस तालाब में मूर्ति विसर्जन की जाती है। मुखिया अनिल कुमार ने कहा की जीर्णोद्धार की मांग के बाद जल छाजन के अलावा अन्य मदों से बांध पर सीढ़ी घाट एवं मेड़ (पिंड़) पर पेवर ब्लॉक ईंट बिछाया जाएगा।
उमाकांत साह, संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें