ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आजकल किसानों को काफी परेशानियों का सामना झेलनी पड़ रही है. जहां एक तरफ किसान मौसम की मार झेल रही है ,वहीं दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान है।जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई।ज्ञात हो कि इस बार मौसम की मार से किसान का बिचड़ा धरे के धरे रह गये हैं।जबकि कुछ किसानों ने खेत में बोरिंग,नदी तलाव के सहारा लेकर धान बुवाई कर दिए हैं। दूसरी और प्रखंड के भैरोगंज ,चांदन व सुईया आदि बाजारों में उर्वरक खाद उपलब्ध नहीं होने से दुकानदार खुलेआम प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर किसानों से ₹300 से लेकर ₹400
प्रति पैकेट यूरिया खाद व डीएपी खाद 1700 ₹ से लेकर 1800 ₹ मेंं बिक्री कर रहे है।भोली भाली किसानों का हो रहे दोहन पर सुध लेने वाले शायद कोई है नहीं। देखें तो कई ऐसे दुकानदार है जिसके पास उर्वरक लाईसेंस नहीं रहने के बावजूद खाद्य बेच रहे हैं। और तो और लाइसेंस धारी भी किसानों से खाद उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर मोटी रकम वसूल रहे हैं। हलांकी सरकार द्वारा किसानों को हर संभव मदद दिये जाने आश्वासन शिर्फ आश्वासन बनकर रह गया है।जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। वही इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीओ रामयश मंडल ने बताया कि इस तरह बात मेरे संज्ञान में नहीं आया है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें