ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मुख्य सचिव पत्रांक 407 के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन,छात्रावास,तथा जिला योजना से कार्यान्वित विशेष केन्द्रीय सहायता से संबंधित योजना कृषि एवं सिचाई, उर्वरक की उपलब्धता विधुत आपूर्ति कृषि फिडर चापाकल आदि का निरीक्षण वरीय उप समाहर्ता बांका के सत्येंद्र कुमार द्वारा कुसुमजोरी पंचायत के अर्ध निर्मित सरकार भवन का निरिक्षण किया। तथा कुसुम जोरी पंचायत भवन में किसानों के साथ बैठक कर घान की रोशनी पर विस्तृत चर्चा किया। इस दौरान वरीय उप समाहर्ता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किसानों के खेतों में रोपनी का कार्य देखकर उपस्थित किसानों एवं प्रेस वार्ता में 12 प्रतिशत धान रोपाई होने की बात बताया।तथा जिलाधिकारी को रिपोर्ट करने बात कही गई।तथा कुसुम जोरी पंचायत सरकार भवन संवेदक कैलाश यादव को जल्द सरकार भवन कार्य को पुरा करने का निर्देश दिया। वही निरीक्षण के दौरान सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को देखकर असंतोष व्यक्त किया। बता दें कि कुसुम
जोरी पंचायत सरकार भवन 3 साल पूर्व प्राक्कलन राशि एक करोड़ चौदह लाख की है। जहां घटिया किस्म के लोकल ईंट से निर्माण कार्य होने से निर्माणाधीन दीवार में लगे ईंट वर्षा की पानी से कई ईंट गल चुकी है। जिसे देख शीघ्र दुरुस्त कराने की बात कही। तदोपरांत चांदन बाजार स्थित अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की विधि व्यवस्था को देख संतोष प्रकट किए।तथा छात्रावास में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को रहकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।मौके पर सहायक तकनीकी प्रियंका रानी, कुसुम जोरी पंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक कुमार, पंचायत सचिव नागेश्वर यादव, कृषि किसान को-ऑर्डिनेटर मृत्युंजय राय, गौरीपुर किसान सलाहकार राजीव रंजन, कुसुमजोरी विकास मित्र रीना कुमारी,मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव तुरी, संजीत कुमार, नोडल पदाधिकारी विवेकानंद भारती, छात्रावास अधीक्षक ,गार्ड बलरामपुरी, हरे कृष्ण यादव, अजय कुमार,सफाई कर्मी गौतम कुमार कुसुम जोरी पूर्व मुखिया अशोक यादव, सरपंच प्रतिनिधि विष्णुदेव दास आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें