ग्राम समाचार,चांदन,बांक। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी बारने पंचायत के गरभूडीह गांव थाना आनंदपुर ओपी भैरोगंज के रहने वाले आदिवासी समाज के एक ही परिवार के पांच सदस्य जंगली मशरूम खाने से सभी लोगों का कुछ ही मिनटों के बाद स्वास्थ्य की हालत बिगड़ने लगा। वही खाने वाले सदस्य बाबूराम बेसरा, बड़की मरंडि, सविता मरंडि,संजू बेसरा, सुखदेव हेम्बरम,उषा टूडू, के नाम से जानकारी प्राप्त हुई। पूछताछ के क्रम में बताया कि परति प्लॉट जमीन पर जंगली मशरूम बरसात के मौसम हुआ करता है। वहीं मसरूम खाने से अचानक तबीयत बिगड़ने
लगी और बेहोशी हालत आने लगा।तभी गांव मोहल्ले के सहयोग से आनन फानन में सभी परिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा के देख-रेख में सभी को उपचार किया गया।जो स्थिति खतरे से बाहर बताया गया। वहीं मंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है जो गरीब तबके के लोग अपने जीवन यापन बिताने के लिए नहीं पता होने के कारण फंगस सब्जियों को भी अपने आहार बनाकर खा पीकर जीना चाहता हैऔर वह हादसे का शिकार बन जाता है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें