ग्राम समाचार। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत सौतारी गांव में खेत जोतने को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों एक एक व्यक्ति हुए घायल। दोनों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की लगाई गुहार। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन कर्ता जख्मी सुखदेव यादव पिता बहादुर यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह 8:00 बजे मेरे भाई नरेश यादव पिता की जीविका वाली खेत पर जबरन हिस्से से अधिक जमीन जोत रहा था, मना करने पर पत्नी विरमा देवी एवं मेरे भाई ने आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया।
वहीं दूसरी ओर जख्मी बिरमा देवी पति नरेश यादव ने बताई कि मेरे पति नरेश यादव खेत पर काम कर रहा था मैं नाश्ता लेकर पहुंची। जहां देखीं की दोनों भाइयों के बीच विवाद हो रही है। विरोध करने पर वहां मौजूद तीनों भाइयों एवं देवरानी पिंकी देवी ने पत्थर से मारकर सर फोड़ कर जख्मी कर दिया। घटना को लेकर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, भूमि विवाद से संबंधित मामला प्रतीक हो रही है।जांच कर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल दोनों सुखदेव यादव व बिरमा देवी जख्मी हालत में इलाज हेतु कटोरिया रेफरल अस्पताल भेज दिया है।
उमाकांत साह, संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें