ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- हर घर तिरंगा अभियान की व्यापक सफलता को लेकर स्थानीय महिला महाविद्यालय द्वारा कॉलेज से कारगिल चौक तक भव्य रैली का आयोजन हुआ। कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या किरण चौधरी की अगुवायी में निकली रैली में गोड्डा विधायक अमित मंडल एवं महिला महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव राजीव मेहता ने शामिल होकर छात्राओं की हौसलाफजाई की। रैली में एनएसएस की चारों इकाइयों की कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः प्रो. सुमनलता , प्रो. रेखा कुमारी, डॉ. साबरा तबस्सुम व प्रो. नूतन झा के अलावा कॉलेज के अन्य प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं में ब्रजेश मिश्रा, ललन झा, बिंदु मंडल, श्वेता दुबे, डॉ. संध्या रानी मिश्रा, विभा सिंह, विभा राय, सुमन कुमारी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुधांशु शेखर झा, निरंजन दास, आलोक चौधरी, रौशन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुई।
सूरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें