Godda News: टोटेमिक कुर्मी/ कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने हेतु उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  टोटेमिक कुरमी/कुडमी समाज का प्रतिनिधि मंडल ने दिनेश कुमार महतो के नेतृत्व में उपायुक्त महोदय गोड्डा जीसान कमर सर जी को ज्ञापन सौंपकर टोटेमिक कुरमी/कुड़मी (महतो) जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शमिल करने कि मांग की। इस अवसर पर दिनेश कुमार महतो ने बताया की टोटेमिक कुरमी जनजाति देश की आजादी से पहले प्रीमिटिव ट्राइब (आदिम जनजाति) में सूचीबद्ध था किन्तु 1950 ई० में जब देश गणतंत्र हुआ तब कुरमी/कुड़मी महतो जनजाति को छोड़कर सभी आदिम जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध किया गया। इसे तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने संसद में सरकारी भूल एवं भूल सुधारने की बात कबूल की थी, तब से अबतक 72 वर्षों से लगातार यह जनजाति अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध हेतु संघर्षरत है। यदि राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार यथाशीघ्र कुड़मी/कुरमी महतो जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने की पहल नहीं करती है तो आगामी 20 सितंबर 2022 से पूरे झारखण्ड में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में टोटेमिक कुरमी/कुडमी समाज के मालेश्वर महतो, गौतम कुमार महतो, दीपक कुमार महतो, मनीनाथ महतो, दशरथ महतो, मदन महतो, जवाहर महतो, अजय भारती, सुबोध महतो, पवन महतो, नीलकंठ महतो, मौसम राज महतो आदि लोग मौजूद रहे।

शशी भगत के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति