ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाबाद पंचायत के गंगाड़ूमरी जंगल मे नाले के समीप पेड़ से दुपट्टा का फंदा से लटका हुआ करीब 20 वर्षीय विवाहिता युवती का शव पुलिस ने मंगलवार के देर शाम को बरामद किया। जिसकी पहचान मुनिता हांसदा उम्र करीब 20 वर्ष पति होपना हेम्ब्रम ग्राम अमजोड़ा थाना सुंदरपहाड़ी के रूप में की गई। लाश पाए जाने की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी राजेश मंडल ने पंचनामा बनाकर लाश को अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा| मृतक की मां तालको टुडू पति स्व० अनु हांसदा ग्राम तिलाबाद काशीटोला ने बताया कि उसकी बेटी दामाद में पहले से विवाद चल रहा था जिससे युवती हमेशा तनाव में रहती थी। मृतक की माँ तालको टुडू के फर्द बयान पर सुंदर पहाड़ी थाना कांड संख्या 34/22 दिनांक 17/8/22 भादवी की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है | मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का कोई संतान नहीं है।
Godda News: गंगा डुमरी जंगल में दुपट्टे के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलाबाद पंचायत के गंगाड़ूमरी जंगल मे नाले के समीप पेड़ से दुपट्टा का फंदा से लटका हुआ करीब 20 वर्षीय विवाहिता युवती का शव पुलिस ने मंगलवार के देर शाम को बरामद किया। जिसकी पहचान मुनिता हांसदा उम्र करीब 20 वर्ष पति होपना हेम्ब्रम ग्राम अमजोड़ा थाना सुंदरपहाड़ी के रूप में की गई। लाश पाए जाने की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी राजेश मंडल ने पंचनामा बनाकर लाश को अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा| मृतक की मां तालको टुडू पति स्व० अनु हांसदा ग्राम तिलाबाद काशीटोला ने बताया कि उसकी बेटी दामाद में पहले से विवाद चल रहा था जिससे युवती हमेशा तनाव में रहती थी। मृतक की माँ तालको टुडू के फर्द बयान पर सुंदर पहाड़ी थाना कांड संख्या 34/22 दिनांक 17/8/22 भादवी की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है | मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का कोई संतान नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें