Godda News: माता दुर्गा का प्रतिमा भंजक गिरफ्तार




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा द्वारा गठित एसआईटी को महज कुछ ही घंटों में बड़ी सफलता हाथ आई है | गोड्डा बाबू पाड़ा स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के मां दुर्गा के प्रतिमा का विखंडन करने वाला अभियुक्त चपरासी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय वासुदेव शाह का पुत्र संजय साह को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया|


संध्या 6:00 बजे उक्त आशय की जानकारी नगर थाना में पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की प्रीतम कुमार दुबे के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के द्वारा प्रतिमा विखंडित किए जाने के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 230 /22 धारा 153 (ए) 295 295 (ए) और आवाज महल दुकान के मालिक के घर के बाहर लगे बल्ब को चुराते हुए दृष्टिगोचर हुए अज्ञात के खिलाफ चपरासी मोहल्ला निवासी आवेदक आनंद शंकर के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 231/ 22 भादवि की धारा 379 दर्ज कर गठित एसआईटी अनुसंधान में जुट गई| सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ के लिए लाए गए संजय साह ने पूछताछ के क्रम में मूर्ति को विखंडित करने तथा बल्ब चोरी करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया| उसने बताया कि अपने बाथरूम में बल्ब लगाने के लिए बल्ब की चोरी की थी|

उसकी निशानदेही पर उसे घर से मूर्ति विखंडित करते समय सिंदूर लगा हुआ उसका कपड़ा और बल्ब को विधिवत बरामद कर लिया गया| बताया गया कि संजय शाह पहले से ही अपराधी चरित्र का व्यक्ति है| इस पर नगर थाना में कांड संख्या 17/07 भादवि की धारा 290 एवं 8 (सी) 20 (बी) एनडीपीसी एक्ट एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम और 277/08 भादवि की धारा 290 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है| पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय, आरक्षित जाति /आरक्षित जनजाति थाना प्रभारी विनीत कुमार, अवर निरीक्षक राजीव कुमार रंजन, दिनेश कुमार विनोद साह, मिथुन स्वर्णकार, आरक्षी सूरज कुमार, निशांत कुमार (तकनीकी शाखा) एवं नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे|

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति