Godda News: सेवानिवृत्त गोड्डा कॉलेज गोड्डा के प्रोफेसर को विदाई दी गई
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा कॉलेज, गोड्डा के भौतिकी के सहायक प्राध्यापक प्रो राघवेंद्र कुमार ठाकुर 38 वर्ष सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुए।31.08.2022 को महाविद्यालय बंदी रहने के कारण इन्हें एक दिन पूर्व यानी 30.08.2022 को ही गोड्डा कॉलेज सेवा शिक्षक संघ की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मंच का संचालन डा मनीष कुमार दुबे ने किया। समारोह की अध्यक्षता सेवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा विवेका नंद सिंह ने किया।समारोह के मुख्य अतिथि गोड्डा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो सतीश चंद्र पाठक थे। इस समारोह के प्रत्यक्षदर्शी के रूप में इनके पुत्र एवं पुत्री बंगलोर से आए थे। इनके उपस्थिति से समारोह की भव्यता बढ़ गई।समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने इनके सरलता, शोम्यता एवं टीम भावना की भूरी भूरी प्रशंसा किया। इस अवसर पर जेपीएससी द्वारा अनुशंसित 3 प्राध्यापकों का सेवा संघ की ओर से स्वागत भी किया गया।स मारोह में प्रो मृत्युंजय कुमार दुबे, प्रो अमरेंद्र कुमार झा, प्रो ओमप्रकाश, डा बलभद्र प्रसाद, डा सरफराज इस्लाम, डा ज्योति कुमार पंकज, प्रो गणेश कुमार राम इत्यादि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें