Godda News: केजीएबीभी महागामा में अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्यक्ष रंजना झा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरिप्रसाद ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।विद्यालय में कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के छात्राओं के द्वारा चौक चौराहों गली मोहल्लों में प्रभात फेरी निकाली गई।जिसमें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हर घर तिरंगा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।छात्राओं ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी गैर सरकारी और घर-घर तिरंगा को लगाकर अमृत महोत्सव को सफल बनाना हैं।विद्यालय में शिक्षकों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग योगा और पोषण पर ध्यान देकर स्वस्थ रह सकते हैं साथ ही कहा कि बाल विवाह अपराध है शिक्षकों ने कहा हम लोग बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूक रहना चाहिए और यह एक दंडनीय अपराध हैं।वहीं संबोधन में इंटरनेट के दुष्परिणाम को बताया गया।मौके पर वार्डन रीता हेम्ब्रम, सतीश कुमार झा, डॉक्टर एकता कुमारी, मोती लाल यादव, गोपाल शर्मा, श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय बालक के शिक्षक मोहम्मद इकवाल, बापूग्राम बनरचुआ विद्यालय के शिक्षकगण शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें