Godda News: महागामा आए सिंचाई विभाग के दल ने क्षेत्र का सर्वेक्षण किया


ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडेय सिंह के अथक प्रयास से क्षेत्र में खेती के लिए सिचाई की समुचित व्यवस्था के लिए बीते दिन रांची में सिचाई विभाग के सचिव प्रशांत कुमार से मिलकर सिंचाई से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की थी ताकि अल्प वर्षा काल में भी किसानों को सिंचाई के लिए संकट का सामना ना करना पड़े। मालूम हो कि महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह क्षेत्र से बाहर रहने के बावजूद भी महागामा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता के जनहित विकास कार्य योजना रुकी नहीं है। सोमवार को रांची से सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, एसी सहित अन्य सिंचाई विभाग की टीम आकर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। महागामा विधानसभा क्षेत्र के बाराहाट मुख्य मार्ग से नहर को जोड़ने के लिए आदेश दिया गया।वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने कहा मुख्य मार्ग पर पुल चालू हो जाने के लहर को आगे नहर से जोड़ दिया जाएगा।बताते चले कि बाराहाट बिहार सीमा क्षेत्र से सटा हुआ है परंतु विधायक की ओर से किसानों के लिए सिंचाई के लिए किया जा रहा प्रयास काबिलेतारीफ हैं। वहीं लावाभुजोनी में सिचाई के रुके कार्य को पूरा करने के लिए मुख्य इंजीनियर विजय मंडल ने महागामा सिचाई प्रमंडल के अधिकारियों को  सख्त आदेश देते हुए कहा 15 दिनों के अंदर खेत के किनारे डांर सरकारी जमीन में है या किसानों की इसकी रिपोर्ट जल्द तैयार करने को कहा।**वहीं गोपालपुर गुलरीचक सरकारी खाली पड़े दो भूखंडों में ग्रामीणों ने डैम बनाने की मांग की। किंतु अधिकारियों ने कहा पहाड़ी की ओर से नदी नही रहने के कारण डैम बनाने पर सहमति नही हो पाई| अधिकारियों ने बताया कि यहां डैम का निर्माण लघु सिंचाई से होने की प्रबल संभावना हैं।अधिकारियों ने कहा सिचाई विभाग की ओर से सर्वेक्षण किया जाएगा। वहीं मुख्य इंजीनियर विजय मंडल ने कहा कि महागामा के किसानों के लिए चेकडैम एवम वियर के निर्माण, भौरा बांध से लाइनिग का कार्य, सोनपुर वीयर से लाइनिग का कार्य, सुंदर जलाशय, त्रिवेणी वीयर, आदि से किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलाने तथा लावा भुजाइनी एवम अन्य योजनाओ का सर्वेक्षण कराकर विस्तृत कार्य योजना का निर्माण कर महागामा के किसानों के हर खेत मे पानी इसके लिए तेजी से कार्य किया जाएगा। वहीं सिंचाई विभाग के रांची से आए हुए अधिकारियों ने राजडीह पहाड़ (हरिपुर बांध, झोलो पहाड़ पकड़िया) का डेंम बनाने हुते सर्वेक्षण किया गया जहां कई नदियां मिलती हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजडीह पहाड़ के समीप डैम का निर्माण किया जाएगा। ग्रमीणों ने बताया कि राजडीह डैम का निर्माण हो जाने से चारों तरफ के क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा हो जाएगी। सर्वेक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि डब्लू सिंह, कार्यालय प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, बबलू सिंह, सामदा हांसदा, प्रमंडल महागामा के कार्यपालक अभियंता उमाशंकर राम, कनीय अभियंता सहित सिंचाई विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति