ग्राम समाचार, फतेहपुर(जामताड़ा) जामताड़ा के फतेहपुर स्थित बजरंग बली चौक में दुमका की बेटी अंकिता की निर्मम हत्या को लेकर केंडिल जलाकर हत्यारे शाहरुख हुशेन व नईम को अभिलंब फांसी दिलाने की मांग की। साथ ही हत्यारोपी को बचाने के नियत से नाबालिक अंकिता की उम्र को बढ़ाकर बालिक कराकर एफआईआर कराने वाले सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी को बर्खास्त कराने की मांग किया।फतेहपुर के बजरंग बली चौक में केंडिल जलाकर दिवंगत अंकिता का न्याय की मांग करते हुए
मौके पर युवा नेता अमित भैया किसान मोर्चा के दुमका जिला प्रभारी विष्णु मंडल,जामताड़ा जिला उपाध्यक्ष किरण बेसरा,जामताड़ा महिला मोर्चा के जिला महामंत्री विभा सिंह,फतेहपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी,फतेहपुर पंचायत उप मुखिया अमित मोदी,फतेहपुर मंडल युवा मोर्चा महामंत्री सुमित झा,राजेश गोस्वामी,गोपाल बाउरी,संतोष पंडित विकास मंडल,विक्रम भंडारी अलाउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें