ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। प्रखंड के नए आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है। 4 अगस्त को कटोरिया में योगदान देने के बाद प्रशिक्षण लेने चले गए थे । प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को विधिवत रूप से योगदान कर कार्यभार संभाल लिया ।ज्ञात हो कि पिछले 2 वर्षों से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का पद रिक्त रहने से कटोरिया का आपूर्ति कार्यालय अतिरिक्त प्रभार में चल रहा था । 2 वर्षों में 4 अधिकारी अतिरिक्त प्रभार में कार्य किए ,लेकिन मंगलवार को संदीप कुमार बरनवाल नए पदाधिकारी के रूप में योगदान देकर कार्यभार संभाल लिया है। ज्ञात हो कि अतिरिक्त प्रभार के
कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही थी। प्रभार वाले अधिकारी कटोरिया हफ्ते में 2 दिन आया करते थे। ख़ास कर जन वितरण विक्रेताओं को परेशानी होती थी ।अब नए अधिकारी आने से इंडिया दुकानदार सहित आम ग्रामीणों में खुशी देखी गई है। जानकारी के अनुसार इसके पूर्व में चांदन प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रह चुके हैं। इनके कार्यकाल के दौरान चांदन प्रखंड क्षेत्र सभी डीलर एवं उपभोक्ताओं के साथ अच्छे व्यवहारिक विचार निभाई हैं। इस मौके पर कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार पीडीएस विक्रेता जयप्रकाश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, नागो यादव ,सुशील यादव, मुकेश रजक, मुनाजिर हुसैन, अरविंद यादव, अखिलेश चौधरी, रूपक कुमार ,राजेंद्र केसरी आदि मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें