ग्राम समाचार, पंजवारा। बुधवार शाम पंजवारा के संकट मोचन चौंक के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइकसवार युवक की मौके हो गई। मृत युवक की पहचान पंजवारा के विशकोरवा गॉव के विनय कुमार सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष के रूप के हुई है। मृत युवक गोड्डा जिला के मोतिया स्थित निर्माणाधीन अडानी पावर प्लांट में नाईट शिफ्ट मे काम करने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था।
इसी दौरान पंजवारा संकटमोचन मोड़ के पास धोरैया रोड में टोटो से बाइक की टक्कर हो गई जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया एवं अस्पताल पहुंचाने के क्रम उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ब्रजेश राठौर, संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें