ग्राम समाचार, पंजवारा। पंजवारा थाना पुलिस ने झारखंड सीमा से लगे हुए उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर मंगलवार रात जांच के क्रम में दो युवकों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि मंगलवार रात चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था एवं झारखंड के गोड्डा जिला की ओर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी।
ब्रेथ एनालाइजर से जांच के क्रम में दो युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों युवको को हिरासत में ले लिया गया एवं बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया। गिरफ्तार शराबियों की पहचान भागलपुर जिला के सजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनपूर गाँव के आलोक कुमार एवं लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपूर के गुलशन कुमार के रुप में हुई है।
ब्रजेश राठौर,संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें