ग्राम समाचार, पंजवारा। पंजवारा थाना परिसर में भूमि विवादों के निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता बाराहाट के सीआई प्रवीण शेखर एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने संयुक्त रूप से की । क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से लोग भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों को लेकर मौके पर पहुंचे थे।
इस दौरान अधिकारियों ने दो मामले को निष्पादित किया गया। पंजवारा के किशोर कुमार मिश्रा बनाम नितेश कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डन मिश्रा के मामले में न्यायालय में टाईटल सुट चलने के कारण मामले को जनता दरबार से निष्पादित कर दिया गया । जबकि नीरज पासवान बनाम संदीप पासवान उर्फ पुलिस पासवान के मामले में द्वितीय पक्ष द्वाराब मापी कराने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसलिए दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय जाने का आदेश दिया गया। इसके साथ ही जनता दरबार में पहुंचे कई अन्य फरियादियों को अगले जनता दरबार में जमीन से जुड़े सभी कागजात लेकर पहुंचने का निर्देश दिया गया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार, संवाददाता, पंजवारा,बाराहाट,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें